गुरुवार, 3 जून 2021

 वो वृद्ध महिला

-*-*-*-*-*-
एक बच्चा मोबाइल पर कुछ वीडिओज़ शायद कार्टून या अन्य टाइम पास चीजें देख रहा था । एक बड़ा लड़का उसे दिखा रहा था । पास में एक बूढ़ी बैठी है । अत्यंत वृद्धा । वो छोटा बच्चा उस बूढ़ी महिला के बड़े बेटे का पोता है । छोटे बच्चे के टीशर्ट पर स्पीडरमैन लिखा है । और वो बृद्ध महिला पीली साड़ी पहनी है हालांकि वो विधवा है । जो है उसका इस दुनिया में केवल बेटे पोते ।
कुछ माह पूर्व सिन कुछ अलग था । पहले वृद्ध महिला बड़े बेटे के पास रहती थी , अब अपने छोटे
बेटे के पास रहती है । कारण जो हो पर , बड़े बेटे के लड़के की शादी हो गई है और जो लड़की दुल्हन बनकर आई है उसकी चारों ओर खूब चर्चा है । और माँ को जब बेटे ने अपने पास रखने से इनकार किया तो इस बात की भी चर्चा हुई ।
पर उस बूढ़ी महिला को देखकर नहीं लगता कि वो किसी से द्वेष करती है । वो शायद सोचती होगी "सब तो अपने ही हैं किससे लड़ें । और किसको अपनी शिकायत करें । चलो खुद ही कष्ट सह लेती हूँ । एक दिन मैं भी व्याह कर आई थी , मेरे मालिक थे , हम थे । फिर सारा परिवार बढ़ा हम दोनों से ही । पाला पोसा पर अब कहाँ किसी को याद रहता है । वो बस अपना फायदा-फायदा बकता रहता है । रिश्ता और संबंध भी अब फायदे देख ही निभाये जा रहे हैं । सब कुछ सबको मैंने दिया और मुझे ही बेदखल कर दे रहे हैं । क्या आज का हृदय संवेदना शून्य होता जा रहा ।"
वो बूढ़ी शायद इन्ही सब बातों को सोचते विचारते अपना बचा हुआ दिन काट रही हो ।
बूढ़ी कहती है, उस लड़के से जो बच्चे को मोबाइल पर वीडियो दिखा रहा है । "अरे बेटा इसमें राम जी सीता मैया नाय दिखायी देता है । लगा दो हम भी देखेंगे वो हनुमानजी वाला , हमरा पोतवा भी देखेंगे । "
सोचता हूँ, दो पीढ़ी निकल गई, अब तीसरी पीढ़ी आई है । क्या हमारे देश भारत में संस्कार के उच्च आदर्शों की कमी है या स्पाइडर मेन में जो बात है वो हनुमानजी में नहीं । कहाँ कमी रह जाती है । उस बृद्ध महिला के बेटे को क्या राम कथा नहीं मालूम होगा । या उसके पोते ने रामायण सीरियल कभी ना देखा होगा । या ये तीसरी पीढ़ी जो अन्य चीजें देख रही उससे क्या और उम्मीद की जा सकती है । कल वो भी तो अपने पिता को किसी वृद्ध आश्रम में या कहीं अकेला छोड़ दे सकता है ।
ऐसी स्थिति में किसका हाथ है, वृद्ध महिला का, युवा का, वीडियो का या समाज का ।

-*-*-*-*-*-


#rachnatmak_sansar
#abhinandan_creations

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

C-7a: Pedagogy of social science [ B.Ed First Year ]

1. माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए आपके द्वारा चुने गए विषय का क्षेत्र क्या है ? उदाहरण सहित व्याख्या करें। माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए हम...