फेसबुक
बोलना जरा संभल के,
ये जंग का मैदान है.
कोई भी; कुछ भी बोल देता,
क्या बकवास बातों का ये खदान है?
कर दो पोस्ट कोई,
ये बहुत बड़ी दिवार है.
हर आदमी पर है देखो,
एक धुन सी सवार है.
सारे देशों की, ये एक किताब है.
कोई भी हो समस्या तुम्हें,
यहाँ हर सवाल का जवाब है.
जिन्दगी एक सफ़र है तो,
ये सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म है.
यहाँ इश्क है, यहाँ प्रेम है.
कोई कूल है, तो कोई वार्म है.
ये विद्वानों का संसद है,
तो मित्रों का अड्डा है.
लाइक्स से मिलती खुशियाँ,
ना जाने ये कैसा फ़ायदा है?
ये दुख की; ये आनन्द की,
हर समय की, ये अभिव्यक्ति है.
जब शस्त्र नाकाम है,
तो ये सबसे बड़ी शक्ति है.
- अभिषेक कुमार
abhinandan246@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें