शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016
रचनात्मक संसार : Hello Friends! Have you Seen Sanam re Movie Poster...
रचनात्मक संसार : Hello Friends! Have you Seen Sanam re Movie Poster...: Hello Friends! Have you Seen Sanam re Movie Poster? You think how it will be created nice and colorful text. Don’t worry because you can ...
Hello Friends! Have you Seen Sanam re Movie Poster? You think how it will be created nice and colorful text. Don’t worry because you can also create your own name or text to follow the tutorial which is created by me.
How to Create a Colorful Text look like written by brush.
Steps:-
1. Take a New Canvas or Press Ctrl+N.
2. Create a New layer (Ctrl + Shift + N)or select background layer and choose black color from color picker dialog box. Then press Alt + Backspace to fill color.
3. Click on Text tool and choose font style like- Freestyle Script.
4. Type any Name like- Abhishek.
5. Select Pen tool and Draw lines according to text.
6. Create a new layer and select it by just click in layer panel.
7. Select all paths from path panel.
8. Choose any color beside black and white.
9. Select Brush tool and choose any Flat angle Brush from Brush preset Panel. And adjust the Brush Qualty and properties.
10. Now click on Stroke path with Brush btn to the bottom in Path panel.
11. Create new layer, choose color and apply on the path with stroke path with brush. do it three or four times.
12. Then you almost complete but to show it more effective, choose blending color mode option in layer menu and you can use color adjustment option from image menus.
13. You can get more other effective look using expose option.
14. Save your file jpeg or psd
15. Then Enjoy.
Thanks to View.
Abhishek kumar
Faculty, Relish Infosoft .
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016
Tiger hill, Darjeeling
टाइगर हिल की महफ़िल
गहरा
नीला आसमान,
लहरा
रहा जैसे आँचल .
तारा
जो टिमटिमा रहा,
लग
रहा और भी करीब आ रहा.
स्प्रिंगनुमा
ये रास्ते,
कहते
जिओ हँसते- हँसते .
गम
का ना हो कोई पता,
प्रकृति
से प्रेम करके तो देख ले.
इन
वादियों की हवाओं में,
हो
जा तू कहीं लापता.
ये
टाइगर हिल,
जहाँ
लगी है महफ़िल.
अब
मिलने ही वाली है मंजिल.
जिसके
लिए की गई,
ये
यात्रा मुश्किल.
क्षितिज
पर खिचीं हुई,
लाल
लकीर,
रौशनी
जिसकी और तेज,
हो
रही है.
वो
कलाकार है या जादूगर,
जो
भी हो;
है
वो बड़ा माहिर.
लग
रहा जैसे,
आधी
अँगूठी रखी हो.
और
बीच का नगीना,
चमक
रहा.
है
सामने कंचनजंघा,
ये
पर्वत विशाल.
अभी
सफेद चादर ओढ़े था.
जो
कुछ ही पल में,
हो
गया लाल.
दिव्य, औलोकिक,
दृश्य
है ये.
परमात्मा
का स्वरूप,
अदृश्य
है ये.
शायद
स्वर्ग में,
ऐसी
ही सभा होती होगी.
जैसे
पर्वतों की श्रृंखलाएं,
चारों
ओर फैली हुई.
बीच
में बादलों का,
बना
हुआ है फर्श.
जो
रुई के अम्बार जैसा,
दिख
रहा.
या
धुआं फिघलता जा रहा.
ये
स्वर्गिक वातावरण,
दुर्लभ
हैं ऐसे क्षण.
सूरज
को उगते देखा है,
पर
सूर्योदय का किया ना कभी,
ऐसा
दर्शन.
जैसे-
जैसे सूर्य किरणें,
फ़ैल
रही है.
रंग
और रूप दोनों,
बदल
रही है.
इस
बदलाव से, पर्वतों की तस्वीर;
और
उभरती जा रही .
यहाँ
आकर लगा कि,
मै
जी गया.
स्वप्न
और हकीकत का भेद,
मन
से मिट सा गया.
जो
आज मैंने इस दृश्य को,
हृदयंगम
कर पाया.
*****
-अभिषेक कुमार
Email-abhinandan246@gmail.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
C-7a: Pedagogy of social science [ B.Ed First Year ]
1. माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए आपके द्वारा चुने गए विषय का क्षेत्र क्या है ? उदाहरण सहित व्याख्या करें। माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए हम...
-
लेखक और लेखन की चुनौतियाँ किसी फिल्म का पोस्टर कहने के लिए पर्याप्त है , उस फिल्म की कहानी , उस कहानी के भाव , उस कहानी क...
-
डायरी लेखन : क्यों लिखें , क्या लिखें और कैसे लिखें ? डायरी लिखने से मानसिक बोझ कम होता है । डायरी लिखने स...
-
नैतिकता के साथ समझौता करने का अंजाम : बी॰ ए॰ पास माँ – बाप का एक हादसे में गुज़र जाना एक हादसे जैसा नहीं लगता एक धोखे जैसा...