सोमवार, 4 जनवरी 2016

कल्पनाओं और रचनात्मकता की अनंत सम्भावनाओं की दुनिया है : एनीमेशन

अगर आपने 12वीं की परीक्षा पास कर लिया है और आप को किसी ऐसे प्लेटफ़ॉर्म की तलाश है.जहाँ पहूँच कर टॉप इंटरनेशनल कम्पनी में जॉब पाना चाहते हैं . अगर आप मन मुताबिक सैलरी की चाहत रखते हैं साथ ही साथ कुछ अलग हटकर रचनात्मक काम करना चाहते हैं. यदि आपको कलाकारी करना, डिज़ाइन बनाना, अपने कल्पनाओं से चित्र बनाना, बनाये चित्रों को चलता दिखाना, रंगों से खेलने में आनन्द आता है तो एक ऐसा क्षेत्र आपका इन्तजार कर रहा है. जहाँ अनेकानेक सफलताओं के दरवाजे खुले हुए हैं. वह क्षेत्र है एनीमेशन .
कल्पनाओं और रचनात्मकता की अनंत सम्भावनाओं की दुनिया है एनीमेशन. कोई क्षेत्र ऐसा नहीं जिससे एनिमेशन और मीडिया जुड़ा न हो यानी हर फिल्ड में एनीमेशन अपना काम बखूबी कर रहा है.इस क्षेत्र में कुशल एनिमेटर, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, विडियो एडिटर, कम्पोजीटर आदि ना जाने कितने पॉजिसन की डिमांड बढ़ती जा रही है.ग्लोबलाइजेशन और संचार क्रांति से तो इस क्षेत्र को पंख लग गए हैं. इस क्षेत्र की डिमांड और बिजनेश में लगातार इजाफ़ा होता देखा गया है. आये दिन फिल्म और प्रचार-प्रसार उद्योद इसका प्रमाण हैं.
एनीमेशन के क्षेत्र में एडमिशन लेना हर दृष्टिकोण से युवाओं के लिए सही चुनाव है.क्योंकि हम अक्सर अपने आस- पास कई ऐसे बेरोजगार युवकों को देखते हैं. जिनके पास डिग्रियों का अम्बार होता है. जो तथाकथित बड़े कॉलेजों से पासआउट हुए हैं. किन्तु गौर करने वाली बात है कि उनके पास कोई चारा नहीं. इसके कई कारण हैं- पहला, कई ऐसे सेक्टर्स हैं जहाँ एम्प्लोयी की अकुशलता और बाज़ार के रुख के कारण उनकी छटनी की जा रही है. दूसरा, एनीमेशन की तुलना अन्य क्षेत्रों में ज्यादा रिक्त पद नहीं हैं. अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में जाना चाहते है तो ये सबको पता है वहां कितनी मारा-मारी और समय की बर्बादी है. ऐसे स्टूडेंट की हमारे पास लम्बी लिस्ट है जिन्होंने सरकारी नौकरी के चक्कर में, उसकी तैयारी के नाम पर अपना समय और मेहनत दोनों नष्ट किया है. साथ ही  साथ आज के कोचिंग सेंटर में पढाई का व्यय किसी से छिपा नहीं है.

ऐसे में मात्र एक विकल्प दिखता है की विद्यार्थी किसी ऐसे कोर्स में दाखिला ले जहाँ जॉब तो सुनिश्चित हो ही साथ सफलताओं की अपार सम्भावनाएं हों.   

C-7a: Pedagogy of social science [ B.Ed First Year ]

1. माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए आपके द्वारा चुने गए विषय का क्षेत्र क्या है ? उदाहरण सहित व्याख्या करें। माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए हम...